whatsapp support
Whatsapp Channel
Contact

स्नातक स्तर पाठ्यक्रम (Graduation Level syllabus)

  • संस्कृत व्याकरण

    • सन्धि - स्वर सन्धि, व्यञ्जन सन्धि और विसर्ग सन्धि का सामान्य परिचय ।
    • विभक्ति - प्रथमा से सप्तमी विभक्ति तक का सामान्य परिचय और उदाहरण ।
    • शब्दरूप - अजन्त, हलन्त तथा सर्वनाम शब्दों के रूप (पुंलिङ्ग, स्त्रीलिङ्ग और नपुंसकलिङ्ग) ।
    • उपसर्ग - उपसर्गों का अर्थ और प्रयोग ।
    • प्रत्यय - अणु, शतृ, शानच्, तव्य, तव्यत्, अनीयर, क्वा, क्तवतु प्रत्ययों का अध्ययन ।
    • धातुपाठ - प्रमुख धातुओं के रूप लट्, लुट्, लूट्, लो, लङ् और लुङ् लकारों में ।
    • वाक्य रचना - शुद्ध और अशुद्ध वाक्य का अभ्यास एवं वाक्य की रचना ।
    • कारक - कारक और उपपद विभक्ति का सामान्य परिचय एवं प्रयोग ।
    • समास - अव्ययीभाव, तत्पुरुष, द्विगु, कर्मधारय, द्वन्द्व, बहुव्रीहि समासों का सामान्य परिचय ।
  • साहित्य

    • प्राचीन कवि एवं रचनाएँ - वाल्मीकि, कालिदास, भवभूति, भारवि, माघ, शूद्रक, श्रीहर्ष, भास आदि की कृतियों का सामान्य परिचय ।
    • प्रमुख संस्कृत रचनाएँ - रामायण, रघुवंश, नाट्यशास्त्र, अभिज्ञानशाकुन्तलम्, मेघदूतम्, उत्तररामचरितम्, नैषधीयचरितम्, कुमारसम्भवम्, पञ्चतन्त्रम् ।
    • आधुनिक कवि एवं कृतियाँ - रेवाप्रसाद द्विवेदी, अभिराज राजेन्द्र मिश्र, राधावल्लभ त्रिपाठी, अप्पाशास्त्री आदि के साहित्य का संक्षिप्त परिचय ।
    • साहित्यशास्त्र के सम्प्रदाय - रस, ध्वनि, रीति, वक्रोक्ति आदि सम्प्रदायों का सामान्य परिचय ।
    • छन्द परिचय - आर्या, अनुष्टुप्, वंशस्थ, त्रोटक, शार्दूलविक्रीडित, मन्दाक्रान्ता, नग्धरा, वसन्ततिलका ।
    • अलंकार परिचय - अनुप्रास, यमक, उपमा, रूपक, दीपक, अपहुति, अर्थान्तरन्यास, समासोक्ति ।
  • दर्शन

    • दर्शनत्रय - न्याय, योग और वेदान्त दर्शन का सामान्य परिचय ।
    • श्रीमद्भगवद्गीता - सभी 18 अध्यायों के नाम और उनके विषयों का संक्षिप्त परिचय ।
    • उपनिषद् - ईश, कठ, केन और प्रश्नोपनिषद् का सामान्य परिचय एवं उनमें निहित दार्शनिक भाव ।
  • वैदिक साहित्य

    • वेदों का परिचय - ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद का सामान्य परिचय ।
    • वेदाङ्ग - शिक्षा, कल्प, व्याकरण, निरुक्त, छन्द, ज्योतिष इत्यादि का संक्षिप्त परिचय ।
    • ब्राह्मण, आरण्यक और उपनिषद् - प्रकृति, उद्देश्य और महत्त्व का संक्षिप्त अध्ययन ।
  • ज्योतिष एवं पर्व-संस्कृति

    • राशियाँ - बारह राशियों के नाम और उनके प्रतीकात्मक अर्थ ।
    • नक्षत्र - नक्षत्रों के नाम एवं उनके महत्त्व का सामान्य परिचय ।
    • द्वादश भावों का सामान्य परिचय ।
    • पञ्चाङ्ग परिचय ।
    • पर्व-त्योहारः - भारत के प्रमुख पर्वों के नाम, तिथियाँ और उनके सांस्कृतिक सन्दर्भ ।
  • सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

    • प्रमुख संस्कृत विश्वविद्यालय - उनके ध्येय वाक्य और स्थापना ।
    • संस्कृत की पत्रिकाएँ - प्रमुख संस्कृत मासिक, त्रैमासिक एवं वार्षिक पत्रिकाओं का परिचय ।
    • संस्कृत साहित्य का इतिहास - काव्य, नाटक, गद्य और अलङ्कारशास्त्र ।
    • महत्त्वपूर्ण ग्रन्थ - अष्टाध्यायी, काव्यप्रकाश, बृहत्कथा, पञ्चतन्त्र, महाभारत, रामायण आदि ग्रन्थों की भूमिका एवं योगदान ।