Sanskrit is considered as an ancient and divine language across the world. Many foreign languages are originated from Sanskrit. This Sanskrit Olympiad is going to be a pioneer in the Sanskrit world. Central Sanskrit University and Little Guru have come along with a great and unique opportunity for all Sanskrit students by giving them the world's first gamified Sanskrit Olympiad. We follow the motto: Play is the new Learn.
Let’s gather together to learn and spread Sanskrit across the boundaries and be a part of a noble cause. तेजस्विनावधीतमस्तु
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारतीय ज्ञान परंपरा और आधुनिक विज्ञान को जोड़ने वाली एक दूरदर्शी पहल है। इसके सफल क्रियान्वयन में संस्कृत सेवी संस्थानों और तकनीकी संगठनों का सहयोग अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। मुझे अत्यंत हर्ष है कि केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय और लिटिल गुरु के संयुक्त तत्त्वावधान में तृतीय ऑनलाइन संस्कृत ओलंपियाड 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। यह ओलंपियाड अखिल भारतीय स्तर पर माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक अभिनव अवसर प्रदान करेगा, जिसके माध्यम से वे नवीनतम यान्त्रिक बुद्धिमत्ता (AI) संचालित प्रौद्योगिकियों और परंपरागत शिक्षण पद्धतियों के समन्वय से, सरल एवं आनंदपूर्ण ढंग से संस्कृत भाषा का अध्ययन कर सकेंगे।
संस्कृत केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी प्राचीनतम ज्ञान–परंपरा, संस्कृति और सभ्यता की धरोहर है। इसमें निहित वैज्ञानिक दृष्टि, साहित्यिक समृद्धि और दार्शनिक गहनता आज भी आधुनिक समाज के लिए मार्गदर्शक है।
विशेष रूप से, संस्कृत भाषा की ध्वन्यात्मक शुद्धता, तार्किक संरचना और संक्षिप्त अभिव्यक्ति क्षमता इसे कंप्यूटर विज्ञान एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के क्षेत्र में भी उपयोगी बनाती है। यही कारण है कि विश्वभर के अनेक विश्वविद्यालय और अनुसंधान संस्थान संस्कृत को भविष्य की विज्ञान–अनुकूल भाषा मानते हैं।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह आयोजन विद्यार्थियों में संस्कृत के प्रति रुचि एवं गर्व की भावना उत्पन्न करेगा और भारतीय संस्कृति को वैश्विक परिप्रेक्ष्य में नई पहचान दिलाएगा।
-प्रो. श्रीनिवास वरखेडी कुलपति, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली