whatsapp support
Whatsapp Channel
Contact

संस्कृतं नाम दैवी वागन्वाख्याता महर्षिभिः ।

श्रीमद्भगवद्गीता संसार में सर्वमान्य ग्रन्थ विशेष तो है ही साथ ही साथ जनकल्याण के परिप्रेक्ष्य में विविध दृष्टि-सृष्टियों का भी निर्माता है । संवाद शैली (Communication Style) में विरचित यह दिव्य रसायन पल-पल हमें दिशा-निर्देश तो प्रदान करता ही है, पग-पग पर हमें सावचेत भी करता है । वस्तुतः मस्तिष्क विकास (Mind Development) के धरातल पर जीवन जीने की कला (The Art of Life) प्रभावी सम्भाषण, कार्य के प्रति समर्पण, आत्म-विश्वास की अभिव्यक्ति, मन की स्थिरता तथा एकाग्रता, भारतीय जीवन मूल्यों के प्रति बोध-शक्ति का विकास एवं जिज्ञासा के समाधान का यदि कोई समाधान है तो वह श्रीमद्भगवद्गीता में है । 

इसी अभिनव दृष्टि को आत्मसात् करते हुए केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय , नई दिल्ली द्वारा पहली बार खेल के माध्यम से अन्तरराष्ट्रीय श्रीमद्भगवद्गीता-ओलम्पियाड् का संयोजन एवं आयोजन किया जा रहा है । इसमें विश्व के सभी लोग भाग लेकर आत्मविकास (Self Development) की राह आसानी से चुन सकते है । यह प्रकल्प इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है कि ओलम्पियाड् विधि से भारतीय ज्ञान सम्पदा का अभिज्ञान सभी व्यक्तियों को सुचारु रूप से हो जिससे उनका बौद्धिक आध्यात्मिक , आर्थिक सामाजिक तथा नैतिक विकास सम्भव हो सके ।  

Sanskrit Olympiad Game

Why to Attempt Sanskrit Olympiad?

Sanskrit Community

Let’s gather together to learn and spread Sanskrit across the boundaries and be a part of a noble cause. तेजस्विनावधीतमस्तु

How Gamification helps you Learn

कथं क्रीडीकरणम् अध्ययनाय उपकारकम् भवति