whatsapp support
Whatsapp Channel
Contact
How to attempt exam?

How to attempt Exam

1. To attempt the exam, login to https://sanskritolympiad.in/ with credentials that you received after registration process.

2. In case you don't have your credentials, visit the above website, on the top we have given a feature named 'forgot credentials', click on it, enter your registered mobile number and you will get your credentials.

3. After login, you will see the link to exam on the home page, click on it and your exam will start.

4. Attempt the exam only once.

5. In case of a doubt, leave a WhatsApp message.

6. Candidates are provided with a preferable timeslot, but in case the provided time slot is not suitable, candidate can login anytime between 10 am to 6 pm. Last login will be accepted at 5pm.

संस्कृतं नाम दैवी वागन्वाख्याता महर्षिभिः ।

श्रीमद्भगवद्गीता संसार में सर्वमान्य ग्रन्थ विशेष तो है ही साथ ही साथ जनकल्याण के परिप्रेक्ष्य में विविध दृष्टि-सृष्टियों का भी निर्माता है । संवाद शैली (Communication Style) में विरचित यह दिव्य रसायन पल-पल हमें दिशा-निर्देश तो प्रदान करता ही है, पग-पग पर हमें सावचेत भी करता है । वस्तुतः मस्तिष्क विकास (Mind Development) के धरातल पर जीवन जीने की कला (The Art of Life) प्रभावी सम्भाषण, कार्य के प्रति समर्पण, आत्म-विश्वास की अभिव्यक्ति, मन की स्थिरता तथा एकाग्रता, भारतीय जीवन मूल्यों के प्रति बोध-शक्ति का विकास एवं जिज्ञासा के समाधान का यदि कोई समाधान है तो वह श्रीमद्भगवद्गीता में है । 

इसी अभिनव दृष्टि को आत्मसात् करते हुए केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय , नई दिल्ली द्वारा पहली बार खेल के माध्यम से अन्तरराष्ट्रीय श्रीमद्भगवद्गीता-ओलम्पियाड् का संयोजन एवं आयोजन किया जा रहा है । इसमें विश्व के सभी लोग भाग लेकर आत्मविकास (Self Development) की राह आसानी से चुन सकते है । यह प्रकल्प इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है कि ओलम्पियाड् विधि से भारतीय ज्ञान सम्पदा का अभिज्ञान सभी व्यक्तियों को सुचारु रूप से हो जिससे उनका बौद्धिक आध्यात्मिक , आर्थिक सामाजिक तथा नैतिक विकास सम्भव हो सके ।  

Sanskrit Olympiad Game

Why to Attempt Sanskrit Olympiad?

Sanskrit Community

Let’s gather together to learn and spread Sanskrit across the boundaries and be a part of a noble cause. तेजस्विनावधीतमस्तु

How Gamification helps you Learn

कथं क्रीडीकरणम् अध्ययनाय उपकारकम् भवति